a:1:{i:8पिछले एक साल में सैमसंग गैलेक्सी जे 2016 सीरीज स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। हैंडसेट के डिजाइन सर्टिफिकेशन अथॉरिटी द्वारा जबकि की बेंचमार्क वेबसाइट के जरिये इनके स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। अब,
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) की एक नई हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर सामने आई है जिसमें इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल को करीब से देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को टिप्सटर इवान ब्लास ने लीक किया।
तस्वीर में सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) का व्हाइट कलर वेरिएंट दिख रहा है। तस्वीर देखने पर पता लगता है कि स्मार्टफोन में डिस्प्ले के नीचे एक फिजिकल होम बटन, एक कैपेसिटिव बटन है। स्मार्टफोन टिपिकल सैमसंग डिजाइन से लैस है।
सबसे ऊपर की तरफ, स्पीकर ग्रिल के साथ आप सैमसंग का लोगो देख सकते हैं। जबकि दायीं तरफ सेंसर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। बायीं तरफ किनारे पर फ्रंट एलईडी फ्लैश है। डिस्प्ले में कैमरा एक्सेस करने के लिए दो शॉर्टकट और कॉल लॉग टैब मौजूद है।
इससे पहले टेना पर हुई लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि 2016 वेरिएंट 2015 में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 स्मार्टफोन की तरह ही दिखेंगे। लेकिन इनका स्क्रीन साइज़ अलग होगा। सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन तो गैलेक्सी जे5 (2016) 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले से लैस हो सकता है।
लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी जे7 (2016) एसएम-जे7108 और एसएम-जे7109 दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इन दोनों में सिर्फ प्रोसेसर का ही फर्क होगा। एसएम-जे7108 में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जबकि एसएम-जे7109 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है।
लीक के मुताबिक, गैलेक्सी जे7 2016 के इन मॉडल में 4जी एलटीई सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा (एलईडी फ्लैश के साथ), 3 जीबी रैम और 16 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज हो सकती है। फोन की बैटरी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसके 3300 एमएएच बैटरी के साथ आने की खबरें हैं। फोन का डाइमेंशन 151.7x75.9x7.6 मिलीमीटर और वजन 166 ग्राम होगा।