फेस्टिव सीजन को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए Samsung ने अपने कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है।
Galaxy J6,
Galaxy J4,
Galaxy J2 (2018) और
Galaxy J2 Core की कीमत में कटौती की गई है। नई कीमत केवल 25 अक्टूबर से 15 नवबंर तक ही रहेगी। कंपनी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि नए दाम Diwali ऑफर का हिस्सा हैं। सैमसंग मार्केट में मौजूद Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों से मुकाबला करती है।
गैजेट 360 को पता चला है कि Samsung Galaxy J6 का 64 जीबी वेरिएंट जो 16,490 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब यह हैंडसेट 12,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, ऑफर पीरियड के दौरान गैलेक्सी जे6 का 32 जीबी वेरिएंट 11,490 रुपये में मिल जाएगा। लॉन्च के दौरान इस हैंडसेट की कीमत 13,990 रुपये थी। याद करा दें कि इस महीने के शुरुआत में गैलेक्सी जे6 के दोनों मॉडल की कीमत में कटौती की गई थी। Samsung Galaxy J4 का 16 जीबी वेरिएंट 1,740 रुपये की छूट के बाद 8,250 रुपये में बेचा जा रहा है। Galaxy J2 (2018) को 8,190 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी आप सैमसंग ब्रांड का यह हैंडसेट 6,990 रुपये में खरीद पाएंगे। सैमंसग का पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Galaxy J2 Core पर 200 रुपये के डिस्काउंट के बाद ऑफर पीरियड के दौरान 5,990 रुपये में बिकेगा।
Samsung Galaxy J6, Galaxy J4, Galaxy J2 (2018) और Galaxy J2 Core के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Samsung Galaxy J6 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिेएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले सैमसंग के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दोनों ही फैनल पर बेहतर तस्वीरों के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
डुअल सिम Samsung Galaxy J4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलंबदी के लिए रैम के दो विकल्प दिए गए हैं- 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम। कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यूज़र इस कैमरे से फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ भी एक फ्लैश दिया गया है। स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 16 जीबी या 32 जीबी। हैंडसेट की बैटरी 3000 एमएएच की है।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) में 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। गैलेक्सी जे2 (2018) में 1.4 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy J2 (2018) में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी।
डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy J2 Core में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Samsung के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल संभव है।