सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी जे1 मिनी प्राइम अमेरिका में उपलब्ध हो गया है। हैंडसेट के अनलॉक वर्ज़न को 89.99 डॉलर (करीब 6,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्री
अमेज़न डॉट कॉम के ज़रिए हो रही है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग की ओर से इस हैंडसेट को उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
स्थानीय मार्केट में
सैमसंग गैलेक्सी जे1 मिनी प्राइम ईबे की वेबसाइट पर 86.99 डॉलर (करीब 5,900 रुपये) में उपलब्ध है। नया गैलेक्सी जे1 मिनी प्राइम दिखने में
सैमसंग गैलेक्सी जे1 (2016) जैसा है जिसे इस साल ही लॉन्च किया गया था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे1 मिनी प्राइम में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 233 पीपीआई है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ के क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9830 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित गैलेक्सी जे1 मिनी प्राइम में दो सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 0.3 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट का डाइमेंशन 126.6x63.1x10.8 मिलीमीटर है और वज़न 123 ग्राम। इसमें जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौज़ूद हैं। अफसोस की बात यह है कि हैंडसेट 4जी सपोर्ट नहीं करता है।
स्मार्टफोन में 1500 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है। गैलेक्सी जे1 मिनी प्राइम स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।