Samsung Galaxy J, Galaxy A Series स्मार्टफोन की दस्तक 21 मई को हो सकती है। Samsung ने आखिरकार 21 मई को मुंबई में आयोजित होने वाले इवेंट का इनवाइट भेज दिया है। इनवाइट में 'Say Hello to Infinity and More'का ज़िक्र है। इसका सीधा इशारा है कि फोन इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस होगा। उम्मीद है कि सैमसंग दो गैलेक्सी जे सीरीज़ के फोन व 2 ए सीरीज़ के फोन ला रही है। स्मार्टफोन की कीमत मिड-रेंज सेगमेंट में रखी जाएगी। गैलेक्सी ए सीरीज़ की बात करें तो कंपनी
Samsung Galaxy A6 और
Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन ला सकती है। वहीं, जे सीरीज़ में Galaxy J4 और Galaxy J6 के आने की चर्चा है। यह अंदाज़ा पिछली कई लीक के आधार पर लगाया जा रहा है।
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चारों स्मार्टफोन मेड इन इंडिया होंगे। Galaxy A-series के हैंडसेट 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये कीमत वाले होंगे। वहीं, Galaxy J-series वाले स्मार्टफोन ग्राहक को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच मिलेंगे।
Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ स्पेसिफिकेशन
दोनों ही हैंडसेट में सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले आया है, जो Samsung की Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy A8 सीरीज़ में दिया जा चुका है। Samsung Galaxy A6 में 5.6 इंच का डिस्प्ले है, जबकि Samsung Galaxy A6+ में यह 6.0 इंच का है। दोनों का आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है।
हार्डवेयर के लिहाज़ से फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। इनमें काम करता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड Samsung Galaxy A6 के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज़ और Samsung Galaxy A6+ के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। दोनों हैंडसेट 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में बिक्सबी, बिक्सबी विज़न, होम एवं रिमाइंडर की सुविधा है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस सेंसर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy A6 सीरीज़ को पावर देती है 3000 व 3500 एमएएच की बैटरी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy A6+ में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बोकेह इफेक्ट भी इसमें काम करता है, जो यूज़र को सिर्फ Samsung Galaxy A6+ ही मिलेगा।
दोनों स्मार्टफोन के जर्मनी में प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A6 की कीमत 309 यूरो (तकरीबन 24,750 रुपये) है। वहीं, Samsung Galaxy A6+ के लिए चुकाने होंगे 369 यूरो (29,500 रुपये)। हालांकि, अभी तक भारत में Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
Samsung Galaxy J4, Samsung Galaxy J6 के स्पेसिफिकेशन पर जाएं तो इनमें एस बाइक मोड आने की चर्चा है। साथ ही अल्ट्रा डेटा सेविंग फीचर भी इसमें बताया जा रहा है। जे6 में 5.6 इंच का एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें काम करेगा एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर। रैम 2 जीबी, 3 जीबी, 4 जीबी होंगे। पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट होगा। स्टोरेज विकल्प 32 जीबी व 64 जीबी होंगे। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें हो सकता है।
जे4 में .5 इंच का स्टेंडर्ड डिस्प्ले, क्वाड कोर एक्सीनोस 7570 प्रोसेसर होगा। रैम विकल्प 2 जीबी व 3 जीबी होंगे। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। दोनों में एलईडी फ्लैश दिया जाएगा। हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट होंगे। 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ 3000 एमएएच की बैटरी इसमें दी जा सकती है।