सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार सोमवार को सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम 4जी (Samsung Galaxy Grand Prime 4G) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया। इस हैंडसेट की कीमत 11,100 रुपये है। गौरतलब है कि Samsung Galaxy Grand Prime स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट को गैलेक्सी कोर प्राइम 4जी (Galaxy Core Prime 4G) और गैलेक्सी जे1 4जी (Galaxy J1 4G) के साथ इस साल फरवरी में पेश किया गया था। इस वक्त Samsung ने कहा था कि ये स्मार्टफोन भारत में मार्च के दूसरे हफ्ते से उपलब्ध होने लगेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ।
Samsung ने इन तीनों हैंडसेट में से सबसे पहले Samsung Galaxy Core Prime 4G को जून महीने में भारत में लॉन्च किया। Samsung Galaxy J1 4G अब तक लॉन्च नहीं किया गया है। इस बीच कंपनी का कहना है कि Galaxy Grand Prime 4G के लॉन्च के साथ भारत में Samsung के 4G LTE कनेक्टिविटी वाले 14 हैंडसेट हो गए हैं।
Galaxy Grand Prime 4G एक डुअल-सिम फोन है। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन डिवाइस के 3G वेरिएंट से मिलते-जुलते हैं जिसे पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। फर्क सिर्फ 4G कनेक्टिविटी का है। Galaxy Grand Prime 4G में बैंड 3 और बैंड 40 के लिए सपोर्ट मौजूद है यानी यह डिवाइस में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
Galaxy Grand Prime 4G में 5 इंच का qHD (540x960 pixels) PLS TFT डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.2GHz quad-core (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें मौजूद होगा 1GB का रैम (RAM)। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
Galaxy Grand Prime की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, GPS, GLONASS और 3G के लिए सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह 14 घंटे का टॉक टाइम देगी। फोन का डाइमेंशन 144.8x72.1x8.6mm है और वजन 156 ग्राम। यह व्हाइट, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: