Samsung ने फरवरी 2020 में Galaxy Z Flip को अपने दूसरे फोल्डेबल फोन के रूप में पेश किया, लेकिन यह पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी फोल्ड से काफी अलग था। अब खबर है कि सैमसंग Galaxy Fold 2 को अगस्त में लॉन्च करना चाह रही है और ताज़ा लीक ने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और संभावित रंग विकल्पों पर रोशनी डाली है। इसके अलावा खबर है कि सैमसंग सुरक्षा के लिए गैलेक्सी फोल्ड 2 पर एक अल्ट्रा थिन ग्लास लेयर दे सकती है, जिसे गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप पर भी दिया गया है। हालांकि सैमसंग ने अभी इस सिलसिले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Naver नाम की दक्षिण कोरियाई वेबसाइट के एक
पोस्ट में कहा गया है कि Samsung Galaxy Fold 2 में एक बड़ा सेकेंडरी एक्सटर्नल डिस्प्ले होगा।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के बाहरी डिस्प्ले में चारों तरफ बड़े-बड़े बेजल्स थे और कंपनी आगामी सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 में इन बड़ी बेज़ल्स को कम करने की कोशिश कर रही है। Galaxy Fold 2 में S-Pen स्टायलस के लिए सपोर्ट नहीं आएगा और खबर है कि इसका वज़न 229 ग्राम होगा। साथ ही, पोस्ट से पता चलता है कि
सैमसंग फोल्डेबल फोन मार्शियन ग्रीन और एस्ट्रो ब्लू रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा। यह भी जानकारी दी गई है कि इसमें देश के हिसाब से रंग अलग दिए जाएंगे।
एक अन्य लोकप्रिय कोरियाई समाचार साइट ETNews की
रिपोर्ट है कि कंपनी Galaxy Fold 2 में एक अल्ट्रा-थिन सुरक्षात्मक ग्लास लेयर देना चाहती है, ठीक उसी तरह जैसे कि
Galaxy Z Flip पर दी गई है। हालांकि ग्लास कंपोनेंट डिवाइस के वज़न को काफी बढ़ा सकता है और इससे बचने के लिए सैमसंग केवल प्लास्टिक पर आधारित पैनल का उपयोग करने का विकल्प भी चुन सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी फोल्ड 2 के कंपोनेंट का निर्माण मई के आखिर तक शुरू होगा और इस आगामी फोल्डेबल फोन का उत्पादन जून या जुलाई में शुरू होगा। फोन को अगस्त में Galaxy Note 20 Series के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 के बेस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है और यह इन्फिनिटी-वी कवर डिस्प्ले को स्पोर्ट कर सकता है।