सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को 2016 के अक्टूबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। अब जानकारी मिली है कि इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी सी9 प्रो भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होगा।
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को भारत में
लॉन्च किए जाने की खबर सैममोबाइल ने दी है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6 जीबी रैम है। चीन में हैंडसेट को 3,199 चीनी युआन (करीब 31,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हम भारत में भी हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4जी डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6 जीबी रैम दिया है। इस फोन में 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।
बात करें फोटोग्राफी की तो गैलेक्सी सी9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी कैमरे के लिए भी यही अपर्चर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी सी9 प्रो में फिज़िकल बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 4000 एमएएच की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
गैलेक्सी सी9 प्रो का डाइमेंशन 162.9x80.7x6.9 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।