इस साल मार्च महीने में चीन में
लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो को दुनिया के अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। इन देशों सूची में भारत है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
हालांकि, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा की एक लिस्टिंग पर गौर किया जाए तो
गैलेक्सी ए9 प्रो को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीदें बढ़ जाती हैं। दरअसल, चीन में लॉन्च किए गए हैंडसेट का मॉडल नंबर एसएम-ए9100 है और हाल ही ज़ौबा वेबसाइट पर सैमसंग एसएम-ए910एफ कोडनेम वाले हैंडसेट को लिस्ट किया गया था। इस हैंडसेट को रिसर्च के लिए भारत में लाया गया था।
ज़ौबा की लिस्टिंग से पता चला है कि दक्षिण कोरिया से भारत दो पैकेज लाए गए। पहला पैकेज 12 मई को आया और दूसरा पांच दिनों बाद। लिस्टिंग में 6 इंच वाले फोन के अलावा घोषित कीमत का ज़िक्र था।
फिलहाल, यह तो साफ नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो को किन-किन देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन पॉलैंड की ई-कॉमर्स साइट पर इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है, यानी इसे यूरोप में लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल हो गई है।
याद दिला दें कि डुअल सिम सपोर्ट वाले सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (एसएम-ए9100) में गैलेक्सी ए9 की तुलना में बेहतर रियर कैमरा, ज्यादा रैम और बड़ी बैटरी है। बाकी सारे स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ए9 जैसे ही हैं। गैलेक्सी ए9 में एलईडी फ्लैश, एफ/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल रियर ऑटो फोकस कैमरा दिया गया था। वहीं गैलेक्सी ए9 प्रो में इन्हीं सभी कैमरा फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 'प्रो' वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 5000 एमएएच बैटरी है जबकि ए9 में 3 जीबी रैम और 4000 एमएएच बैटरी थी।