Samsung Galaxy A70 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए70 को मिला नया अपडेट जुलाई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। इतना ही नहीं, नए अपडेट के साथ लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइड मोड भी जुड़ेगा। कुछ समय पहले सैमसंग ने गैलेक्सी ए70 के लिए सुपर स्टेडी मोड को अपडेट के साथ रोल आउट किया था। याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए70 को अप्रैल में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी ए70 की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 20:9 डिस्प्ले है।
सैमसंग गैलेक्सी ए70 को मिले लेटेस्ट अपडेट का फाइल साइज़ 619 एमबी है और इसका बिल्ड नंबर A705GMDDU3ASG6 है। आधिकारिक चेंजलॉग के अनुसार, अपडेट जुलाई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और नाइट मोड के साथ आ रहा है। गैलेक्सी ए70 के लिए जारी हुआ यह नया मोड लो-लाइट में भी तस्वीर खींचने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें-
Samsung Galaxy A70 का रिव्यूहमारे द्वारा किए गए टेस्ट में हमने पाया कि नाइट मोड काफी उपयोगी है। कम रोशनी में भी खींची गई तस्वीरों में भी कम नॉयस के साथ डिटेल अच्छे से कैप्चर हुई। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
यूज़र को सलाह दी जाती है कि वह अपडेट प्रोसेस को शुरू करने से पहले डेटा का बैकअप जरूर रखें।
TizenHelp ने सबसे पहले लेटेस्ट अपडेट को रिपोर्ट किया था।
Samsung Galaxy A70 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए70 एंड्रॉयड पाई पर आधारित सैमसंग वन यूआई (Samsung One UI) पर चलता है। डुअल-सिम वाले इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए70 में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.7 है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
सैमसंग गैलेक्सी ए70 में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएच की बैटरी दी गई है जो 25 वाट सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह फोन फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.3x76.7x7.9 मिलीमीटर है।