Samsung Galaxy A70 को कथित तौर पर Android 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। फिलहाल यह अपडेट यूक्रेन के गैलेक्सी ए70 यूज़र्स को मिल रहा है, लेकिन जल्द ही इसके अन्य क्षेत्रों में भी जारी किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि हाल ही में सैमसंग ने गैलेक्सी ए30 और सैमसंग गैलेक्सी ए50 फोन के लिए भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 अपडेट जारी किया था। Samsung के OneUI 2.0 के फीचर्स से लैस इस अपडेट में लेटेस्ट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सुरक्षा पैच भी दिया गया है। अपडेट में सिस्टम-वाइड डार्क मोड भी शामिल है और Samsung Galaxy A70 अपडेट का फर्मवेयर वर्ज़न A705FNXXU5BTB9 है।
TizenHelp की
रिपोर्ट के मुताबिक,
सैमसंग गैलेक्सी ए70 को यूक्रेन में Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 अपडेट मिला है। फर्मवेयर वर्ज़न A705FNXXU5BTB9 वाले इस अपडेट का साइज़ 2060 एमबी है। यह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) तरीके से जारी किया गया है और सभी यज़र्स को अपडेट प्राप्त करने में थोड़ा समय लग सकता है, क्योंकि यह अपडेट धीरे-धीरे फेज़्ड तरीके से जारी किया जा रहा है। अपडेट जांचने के लिए यूज़र्स फोन की सेटिंग्स के अंदर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाके इस अपडेट को जांच सकते हैं।
रिपोर्ट में गैलेक्सी ए70 की यूक्रेन यूनिट पर मिले इस लेटेस्ट अपडेट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है और हम देख सकते हैं कि इसमें फरवरी एंड्रॉयड सुरक्षा पैच शामिल है। उम्मीद है कि यह अपडेट सॉफ्टवेयर के यूआई में सुधार लेकर आया होगा और गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 की तरह इस अपडेट में भी डिजिटल वेलबिंग ऐप को जोड़ा गया होगा।
यह भी जाहिर है कि सैमसंग ने इस अपडेट में एंड्रॉयड 10 के कई फीचर्स भी शामिल किए होंगे। सैमसंग के द्वारा पहले जारी किए गए डिवाइस अपडेट
रोडमैप के अनुसार, गैलेक्सी ए70 को यह अपडेट अप्रैल में मिलना था, लेकिन कंपनी ने इस अपडेट को शेड्यूल से लगभग दो महीने पहले ही अपडेट को जारी कर दिया है।