Samsung अक्सर साल की पहली तिमाही में नए A-Series स्मार्टफोन लॉन्च करता है। आमतौर पर Galaxy S-Series फ्लैगशिप फोन की घोषणा के कुछ हफ्ते बाद A-सीरीज दस्तक देते हैं। साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने हाल ही में दुनिया भर के कई मार्केट में Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही Galaxy A56 और Galaxy A36 जैसे नए A-सीरीज फोन लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक नए लीक में दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च टाइम लाइन का खुलासा किया है।
Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 जल्द देंगे दस्तक
टिपस्टर के
अनुसार, Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 भारतीय बाजार समेत ग्लोबल स्तर पर मार्च में लॉन्च होंगे। ब्रांड ने अभी अपने नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं, इसलिए संभावना है कि कंपनी फरवरी में Galaxy A56 और Galaxy A36 को टीज करना शुरू कर देगी।
Samsung Galaxy A36 Specification
Samsung Galaxy A36 के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। डिवाइस का CAD रेंडर नजर आया है, जिससे पता चला है कि यह की आइलैंड डिजाइन का सपोर्ट केगा, जिसमें एक सपाट फ्रेम और दाईं ओर बटन पर उभार होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.64 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगी। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन Snapdragon 6 Gen 3 या 7s Gen 2 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।
Samsung Galaxy A56 Specification
चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में नजर आई फोटो से Samsung Galaxy A56 के डिजाइन का पता चल गया है। रिपोर्ट के अनुसार, A56 में 6.7 इंच की AMOLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले होगी। इसमें Exynos 1580 चिपसेट होगा। इसमें 8GB/12GB RAM, 128GB / 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज होगी। यह फोन 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।