Samsung की पॉपुलर A सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A56 5G इन दिनों खूब चर्चा में है। फोन विभिन्न सर्टिफिकेशन प्राप्त कर रहा है जिसमें इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ रहे हैं। अब इस डिवाइस को FCC सर्टीफिकेशन भी मिल गया है। संकेत मिलता है कि फोन का लॉन्च बेहद नजदीक है। आइए जानते हैं नई सर्टीफिकेशन लिस्टिंग में कौन से फीचर्स सामने आए हैं।
Samsung Galaxy A56 5G जल्द ही लॉन्च होने वाला है। फोन को FCC लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। माय स्मार्ट प्राइस की
रिपोर्ट के अनुसार फोन का मॉडल नम्बर SM-A566E/DS बताया गया है। यहां इसके कनेक्टिविटी फीचर्स का पता चलता है। फोन में GSM, WCDMA, LTE FDD, और 5G का सपोर्ट होगा। इसके अलावा इसमें कई 5जी बैंड्स होंगे जिनमें n1, 3, 5, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 41, 66, 77, और 78 शामिल होंगे। इसके अलावा इस डिवाइस में Bluetooth, NFC, GNSS, और Wi-Fi (802.11.b/g/n/a/ac/ax) की भी कनेक्टिविटी होगी।
लिस्टिंग में Galaxy A56 5G को EP-TA800 एडेप्टर के साथ बताया गया है। जिसका मतलब है कि फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। TENAA लिस्टिंग में फोन के अंदर 45W चार्जिंग का पता चला था। फोन में 4905mAh रेटेड बैटरी दी गई है। यानी मोटे तौर पर यह 5000mAh बैटरी से लैस होगा।
इससे पहले फोन की गीकबेंच लिस्टिंग में सामने आया था कि इसमें Exynos 1580 SoC होगा। फोन में 8GB रैम देखने को मिल सकती है। Galaxy A56 में कंपनी रोचक डिजाइन दे सकती है। लीक्स के अनुसार, इसमें रियर में पिल शेप का कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। फ्रंट में फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें बेजल काफी पतले होंगे। फोन के टॉप राइट में 'की आईलैंड' भी आने की संभावना है। फोन में Android 15 का सपोर्ट आ सकता है।