Samsung Galaxy A52 5G को कथित तौर पर Geekbench पर देखा गया है, जहां पता चला है कि फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया जाएगा। स्मार्टफोन Galaxy A51 5G का अपग्रेड होगा और जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल सैमसंग ने फोन को लेकर चुप्पी साधी हुई है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन को SM-A526B मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और यह भी पता चलता है कि सैमसंग आगामी गैलेक्सी ए52 5जी को Android 11 के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम शामिल होने की जानकारी भी मिली है। कैमरा को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई हैं।
आगामी Samsung Galaxy A52 5G की
गीकबेंच लिस्टिंग को एक ट्विटर यूज़र द्वारा
देखा गया है। लिस्टिंग में फोन SM-A526B मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड है और पता चलता है कि कंपनी इसे 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च करेगी। मदरबोर्ड को lito नाम से लिस्ट किया गया है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट से लैस आएगा। इसके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में Android 11 दिया जाएगा।
गीकबेंच लिस्टिंग में फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 298 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में1,001 स्कोर मिला है। जैसा कि GSMArena का भी
कहना है कि
Galaxy A51 5G ने आगामी गैलेक्सी ए52 5जी से बेहतर गीकबेंच स्कोर हासिल किया था, जहां सिंगल-कोर में फोन को 700 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,800 पॉइंट्स मिले थे। हालांकि यह Galaxy A52 5G का शुरुआती स्कोर हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि आखिरी प्रोडक्ट का स्कोर अलग हो।
एक हालिया
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी में एक मैक्रो कैमरा होगा लेकिन ज़ूम लेंस नहीं होगा। क्योंकि इसके 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आने की उम्मीद है, यह गैलेक्सी ए51 5जी के 48-मेगापिक्सल कैमरे से बड़ा अपग्रेड होगा। Samsung Galaxy A52 के 4G LTE वेरिएंट में भी उपलब्ध होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें