दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung अपनी आगामी Galaxy A सीरीज़ को लॉन्च करने की योजना बना रही है। गैलेक्सी ए सीरीज़ के अंतर्गत Galaxy A50 को उतारा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए50 के यूजर मैनुअल के लीक होने से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। Samsung Galaxy A50 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
SlashLeaks पर
लीक यूजर मैनुअल और स्पेसिफिकेशन शीट के मुताबिक,
Samsung Galaxy A50 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरे और फोन के निचले हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक होगा। फोन के फ्रंट पैनल पर इनफिनिटी-यू डिस्प्ले की झलक देखने को मिल रही है। लीक हुई जानकारी से पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी ए50 में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होगा। इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
Samsung Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। डुअल-सिम वाले इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A505F है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई और 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) के साथ आ सकता है। प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के संबंध में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy A50 में है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
Photo Credit: SlashLeaks
कुछ समय पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक, हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है। अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तो वहीं अन्य दोनों सेंसर 8 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। सेल्फी कैमरा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर फ्रंट पैनल पर कितने मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Galaxy A50 की लंबाई-चौड़ाई 158.6x74.7x7.7 मिलीमीटर और वजन 166 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी (वर्जन 2.0) पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।