Samsung Galaxy A41 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ था। सैमसंग गैलेक्सी ए41 में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है और यह IP68 सर्टिफाइड है। नाम से ही समझ आ चुका है कि यह फोन Samsung Galaxy A40 का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि पिछले साल मार्च में लॉन्च हुआ था। हालांकि, इस फोन में केवल एक ही रियर कैमरा दिया गया था। गैलेक्सी ए41 फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी ए40 में 3,100 एमएएच की बैटरी मौजूद है। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही Samsung फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
मार्केट में
Samsung Galaxy A41 को
Samsung Galaxy A40 के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है। दोनों Samsung स्मार्टफोन कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर एक-दूसरे से कितने अलग हैं? यह जानने के लिए हमने सैमसंग गैलेक्सी ए41 और सैमसंग गैलेक्सी ए40 की तुलना हर पहलू पर की है।
Samsung Galaxy A41 vs Samsung Galaxy A40: Price
सैमसंग गैलेक्सी ए41 की कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस फोन की सेल जून में शुरू होगी, उम्मीद है जून तक ही इसका खुलासा होगा। इसके अलावा यह फोन भारतीय मार्केट में कब आएगा? इस बारे में भी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
Samsung Galaxy A40 फोन पिछले साल मार्च में नीदरलैंड में लॉन्च किया गया था, उस वक्त इसकी कीमत EUR 249 (लगभग 19,500 रुपये) थी।
Samsung Galaxy A41 vs Samsung Galaxy A40: Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 89 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी ए40 में आपको इससे छोटा 5.9 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगा।
फिलहाल, Samsung Galaxy A41 के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथआएगा। वहीं, इसके पिछले वर्ज़न में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनऑस 7885 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजू़द है। दोनों ही फोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है।
बात अगर कैमरे की करें, तो Samsung Galaxy A41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। आखिरी 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी ए40 में आपको फोटो और वीडियो के लिए सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, जो कि 16 मेगापिक्सल का है।
दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
जैसे कि हमने पहले बताया, बैटरी के मामले में लेटेस्ट वर्ज़न सैमसंग गैलेक्सी ए41 बेहतर है, जिसकी बैटरी 3,500 एमएएच की है। वहीं गैलेक्सी ए40 में आपको 3,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी। गैलेक्सी ए41 फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जबकि इसके पिछले वर्ज़न में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर था। दोनों ही फोन में NFC सपोर्ट और ययूएसबी टाइप सी-पोर्ट मिलता है।