Samsung Galaxy A42 5G दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से संकेत मिला है कि यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर से लैस होगा। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन कथित रूप से Safety Korea सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हुआ है, जहां फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी हासिल हुई है। पिछले महीने यह स्मार्टफोन चीन सी 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन को माना जा रहा है कि यह Galaxy A42 का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Samsung फोन
गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A426B के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का आगामी Galaxy A42 5G हो सकता है। जैसे कि हमने बताया इसी मॉडल नंबर के साथ यह फोन पिछले महीने चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी
लिस्ट किया गया था। यह डिवाइस 4 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट है। सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी फोन का सिंगल कोर स्कोर गीकबेंच पर 615 लिस्ट है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1,799 है।
लिस्टिंग में फोन का मदरबोर्ड ‘lito' कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, टिप्सटर अभिषेक यादव ने
ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि फोन का जीपीयू Adreno 619 के साथ लिस्ट है, जो कि स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं, स्मार्टफोन 5जी को सपोर्ट करता है, तो इसके साथ-साथ हाई रैम विकल्प की भी उम्मीद की जा सकती है।
इसके अलावा यह फोन Safety Korea सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया था, जिसकी जानकारी सबसे पहले MySmartPrice ने दी थी। इस लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। आपको बता दें, 3सी लिस्टिंग में भी 5,000 एमएएच बैटरी की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, फिलहाल फोन के फास्ट चार्जिंग क्षमता की जानकारी साफ नहीं की गई है।
आपको बता दें,
सैमसंग गैलेक्सी ए41 स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसका अपग्रेड वर्ज़न जल्द ही लॉन्च किया जाएगा इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। माना जा रहा है कि यह इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है या फिर इसे अगले साल भी पेश किया जा सकता है। लेकिन इस तरह एक के बाद एक सामने आ रही लीक से यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने फोन पर काम करना शुरू कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी को लेकर यह भी खबर सामने आ चुकी है कि इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।