दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy A35 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। यह पिछले वर्ष मार्च में पेश किए गए Galaxy A34 5G की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। इसे तीन कलर्स में पेश किया जा सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस
स्मार्टफोन को Google Play Console पर मॉडल नंबर SM-A356E के साथ देखा गया है। इससे इसके डिजाइन और प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम सहित कुछ स्पेसिफिकेशंस का संकेत मिला है। इस लिस्टिंग से इसमें सैमसंग का Exynos 1380 SoC होने का पता चल रहा है। इसके साथ 8 GB का RAM और ARM Mali G68 GPU हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में स्लिम बेजेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले है। Galaxy A35 5G की स्क्रीन का 1,080 x 2,340 पिक्सल का रिजॉल्यूशन हो सकता है।
कंपनी का Galaxy F15 5G भी जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। पिछले महीने सैमसंग की F सीरीज का यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर दिखा था। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को मिंट, पर्पल और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें बैक पर वर्टिकल तौर पर रखे तीन कैमरा रिंग और LED फ्लैश है। इसके ब्रांड को नीचे की ओर रखा गया है। इस स्मार्टफोन के दायीं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन हैं।
यह स्मार्टफोन
सैमसंग के Galaxy F14 5G की जगह ले सकता है। इसे Geekbench पर भी देखा गया है। हालांकि, Geekbench पर यह मॉडल नंबर SM-E156B के साथ है। इस लिस्टिंग में इसके 4 GB वेरिएंट में होने का संकेत मिला है। Galaxy F14 5G 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है। पिछले वर्ष पेश किए गए Galaxy F14 5G में 6.6 इंच फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।