सैमसंग गैलेक्सी एस9 के बाद अब Samsung Galaxy A30 को जुलाई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल इस नए अपडेट को भारत में रह रहे यूज़र के लिए रोल आउट किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए30 को मिले नए अपडेट का वर्जन नंबर A305FDDU2ASF3 है। सामान्य सिक्योरिटी समस्याओं को ठीक करने के अलावा, अपडेट बेहतर स्टेबिलिटी और चार्जर/यूएसबी पोर्ट मॉयस्चर डिटेक्शन एल्गोरिथ्म को इंप्रूव किया गया है।
SamMobile ने सबसे पहले इसे रिपोर्ट किया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए30 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 198.25 एमबी बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड ओएस में पाई गई कमियों को ठीक करने के अलावा, सिक्योरिटी पैच अपडेट ने उन 13 कमियों को भी ठीक किया है जो केवल गैलेक्सी डिवाइस को प्रभावित कर रही थी।
रिपोर्ट में दिए चेंजलॉग में इस बात का जिक्र है कि नया अपडेट कुल मिलाकर फंक्शन की स्टेबिलिटी में सुधार और मॉयस्चर डिटेक्शन एल्गोरिथ्म में भी सुधार किया गया है। मॉयस्चर डिटेक्शन एल्गोरिथ्म फीचर को सबसे पहले
गैलेक्सी एस7 मॉडल के साथ पेश किया गया था। यूज़र जुलाई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को ओवर-द-एयर नोटिफिकेशन के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो सेटिंग्स> सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर मैनुअली रूप से भी अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए30 को इस साल फरवरी 2019 में भारतीय मार्केट में
लॉन्च किया गया था। सैमसंग ब्रांड का यह हैंडसेट फिलहाल 15,490 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी ए30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
यह दो रियर कैमरों के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
गैलेक्सी ए30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। गैलेक्सी ए30 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।