चर्चा है कि Samsung Galaxy A21 को अगले साल मार्केट में उतारा जाएगा। यह कंपनी की Galaxy A 2020 सीरीज का हिस्सा होगा। अब इसके कवर के रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) सामने आए हैं। रेंडर्स में नए Samsung फोन का वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच नज़र आ रहा है। गौर करने वाली बात है कि बीते हफ्ते ही सैमसंग ने मार्केट में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले वाले Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 को उतारा था। प्रतीत होता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए21 डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला हैंडसेट होगा। सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी ए21 को मार्केट में लॉन्च करेगी जो इस साल ही पेश किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए20 का अपग्रेड होगा।
Slashleaks द्वारा
लीक किए गए कवर रेंडर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A21 पतले बेज़ल के साथ आएगा। बिल्कुल ही
Samsung Galaxy A20 की तरह। हैंडसेट में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच होगा। यह
सैमसंग के इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ आता है। हमें इस डिज़ाइन की झलक
सैमसंग गैलेक्सी एम10एस और
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में मिल चुकी है। हाल ही में लॉन्च किया गया
Samsung Galaxy A01 इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है।
रेंडर्स से इशारा मिलता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए21 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोजीशन में तीन कैमरे होंगे, एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ। प्रतीत होता है कि फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
स्मार्टफोन के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जा सकता है। यह ग्रेडिएंट बैक फिनिश के साथ आएगा।
Samsung ने अभी तक गैलेक्सी ए21 के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इससे पहले इंटरनेट पर जानकारी आई थी कि सैमसंग गैलेक्सी ए21 कंपनी की गैलेक्सी ए 2020 सीरीज़ का हिस्सा होगा। कंपनी Galaxy A31, Galaxy A41 और Galaxy A81 को भी लॉन्च कर सकती है। याद रहे कि दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बीते हफ्ते ही
सैमसंग गैलेक्सी ए51 और
सैमसंग गैलेक्सी ए71 को मार्केट में उतारा था।