Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F07 और Galaxy M07 के 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन की कीमत एक समान 7,699 रुपये है।

Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy A07 4G भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ है

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A07 4G भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ है
  • Galaxy F07 और Galaxy M07 की कीमत एक समान 7,699 रुपये है
  • तीनों स्मार्टफोन में एक समान स्पेसिफिकेशन्स शामिल हैं
विज्ञापन

Samsung ने भारत में अपनी नई बजट स्मार्टफोन सीरीज Galaxy A07 4G, Galaxy F07 4G और Galaxy M07 4G को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स के डिजाइन और हार्डवेयर में ज्यादा अंतर नहीं है। Galaxy A07, F07 और M07 में 6.7-इंच का PLS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन को IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है और इसकी मोटाई 7.6mm रखी गई है। बैक पैनल Glass Fiber Reinforced Polymer से बना है जिससे डिवाइस ज्यादा मजबूत रहने का दावा करता है। परफॉर्मेंस के लिए इनमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है जो ARM Mali-G57 GPU और HyperEngine 2.0 Lite टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Samsung Galaxy A07, Galaxy M07, Galaxy F07 price in India, availability

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A07 4G भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। ग्राहक इसे ग्रीन, ब्लैक और लाइट वॉयलेट कलर में खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy F07 और Galaxy M07 के 4GB + 64GB कॉन्फिगरेशन की कीमत एक समान 7,699 रुपये है। हालांकि, खबर लिखते समय तक Galaxy M07 (ब्लैक कलर) Amazon India पर 6,999 रुपये में लिस्टेड था। F07 को केवल ग्रीन और M07 को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इन्हें Samsung इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा, पैन इंडिया ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A07, Galaxy M07, Galaxy F07 specifications

जैसा की हमने बताया इन तीनों ही डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक समान ही हैं। Galaxy A07, F07 और M07 4G तीनों ही Android 15 और One UI 7 पर चलते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इन स्मार्टफोन्स को 6 बड़े OS अपग्रेड और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। तीनों फोन्स में 6.7-इंच का PLS LCD HD+ पैनल है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 

परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया गया है जिसमें Cortex-A76 और पावर-इफिशिएंट Cortex-A55 कोर मिलते हैं। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU और गेमिंग के लिए MediaTek HyperEngine 2.0 Lite सपोर्ट मौजूद है। इनमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे microSD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप में रियर में 50MP का ऑटोफोकस मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। 

तीनों फोन में 5000mAh बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इन्हें IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है। डिवाइस 7.6mm पतले हैं और इनके बैक पैनल में Glass Fiber Reinforced Polymer मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। 

अन्य फीचर्स में Samsung Knox Vault, Auto Blocker और इनबिल्ट थेफ्ट प्रोटेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  2. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  4. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  5. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  6. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  7. Facebook, Instagram चलाने वालों पर 16 दिसंबर से होगा बड़ा असर, Meta AI के साथ बातचीत का डाटा होगा इस्तेमाल
  8. Nubia Z80 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक: फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर, सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फोन!
  9. Redmi Pad 2 Pro 5G vs OnePlus Pad 3 vs Samsung Galaxy Tab S10 FE: जानें कौन सा टैबलेट है बेस्ट
  10. UPI पेमेंट्स पर लगेंगे चार्ज? जानें क्या बोलें RBI गवर्नर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »