दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी Samsung जल्द नई Galaxy M सीरीज को पेश कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज मौजूदा Galaxy J और Galaxy On सीरीज को रिप्लेस करेगी। इसी के साथ Galaxy A सीरीज में नए एलसीडी वेरिएंट भी उतारे जा सकते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जो गैलेक्सी ए सीरीज के दो और गैलेक्सी एम सीरीज में एक नए स्मार्टफोन के आने का संकेत दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A सीरीज में व्हाइट के अलावा कई कलर वेरिएंट मिलेंगे तो वहीं Galaxy M सीरीज में लिमिटेड कलर वेरिएंट ही लॉन्च किए जाएंगे।
SamMobile रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A सीरीज में SM-A305F और SM-A505F मॉडल नंबर वाले दो मॉडल उतारे जाएंगे। SM-A305F स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। यह हैंडसेट ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट रंग में मिलेगा। SM-A505F मॉडल 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जोकि सिल्वर, पिंक, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M सीरीज का SM-M205F और SM-M305F मॉडल केवल ब्लैक और डार्क ग्रे रंग में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा SM-M105F मॉडल नंबर (गैलेक्सी एम10 या गैलेक्सी एम1) को भी लॉन्च किया जा सकता है। यह वेरिएंट
Galaxy J5 और
Galaxy J7 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। यह हैंडसेट 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। बता दें कि सैमसंग ब्रांड के यह सभी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट वाले होंगे।
कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गैलेक्सी एम रेंज में Galaxy M50, Galaxy M30, Galaxy M20 समेत कई अन्य मॉडल उतारे जाएंगे। हालांकि, नई रिपोर्ट में स्मार्टफोन के नाम Galaxy M5, M3, M2 बताए गए थे। सैमसंग की नई सीरीज में गैलेक्सी एम50 या एम5 टॉप मॉडल होगा जो एमोलेड डिस्प्ले तो वहीं गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम30 एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। हाल ही में सामने आई
बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy M2 या एम20 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और 1080x2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इस हैंडसेट में कंपनी का एक्सीनॉस 7885 चिपसेट के साथ माली-जी71 एमपी2 जीपीयू और 3जीबी रैम दी जा सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।