Samsung Galaxy A04e फोन को कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। गैलेक्सी ए सीरीज में यह लेटेस्ट एंट्री है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और वॉटरड्रॉप नॉच है। फोन में 4GB रैम है और ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस है।
Samsung Galaxy A04e की कीमत के बारे में कंपनी ने वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसकी उपलब्धता के बारे में भी
लिस्टिंग कुछ नहीं कहती है। फोन को ब्लू, ब्लैक और कॉपर कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इससे पहले कंपनी ने भारत में
Galaxy A04s को इस महीने की शुरुआत में 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था जिसमें इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट आता है।
Samsung Galaxy A04e specifications
Samsung Galaxy A04e फोन One UI Core 4.1 की स्किन के साथ Android 12 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा को वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में दिया गया है जो कि स्क्रीन के सेंटर में मौजूद है। फोन 4GB रैम के साथ आता है और ऑक्टा-कोर SoC से लैस है।
ऑप्टिक्स डिपार्टमेंट में मेन कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का है और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सेकंडरी कैमरा के रूप में मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में f/2.2 लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्रंट में है।
लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 32GB, 64GB, और 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और Bluetooth v5 का सपोर्ट है। फोन में एक्सिलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद है। इसमें 5000mAh की बैटरी है। फोन के डाइमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1mm और वजन 188 ग्राम है।