Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशन और रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले, Exynos 850 SoC, 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5,000mAh की बैटरी होने का दावा किया गया है। बीते हफ्ते ग्लोबल लेवल पर इनको पेश किया गया था। स्मार्टफोन के कथित रेंडर भी शेयर किए गए हैं और ये उन फोटो से मिलते हैं जो पहले लीक हुए हैं।
Samsung Galaxy A04s की कीमत
प्राइसबाबा की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A04s की कीमत 3GB + 32GB ऑप्शन के लिए EUR 179 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 14,262 रुपये हो सकती है। इसके अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं, लेकिन उनकी जानकारी अभी नहीं है। ऐसी जानकारी है कि सैमसंग फोन ब्लैंक और नोयर कलर्स में आएगा।
सैमसंग गैलेक्सी A04s के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy A04s में 6.5 इंच HD + डिस्प्ले दी गई है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Exynos 850 SoC दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए04एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
आपको बता दें कि Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक Galaxy A04 के जैसे हैं जिनको हाल ही में पेश किया गया था। अंतर कॉन्फिगरेशन ऑप्शन और रियर कैमरों में हो सकता है। यह एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड One UI Core 4.1 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है। इसमें 8GB तक RAM दी गई है। प्रोसेसर के लिए इसमें Exynos 850 SoC दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।