Samsung ने आज भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है। नया सैमसंग ए-सीरीज स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Exynos 850 SoC से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। यह 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन Galaxy A04 की जगह लेगा। Samsung Galaxy A04s में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 4GB RAM/64GB स्टोरेज दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए04 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A04s की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Samsung Galaxy A04s के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Black, Copper और Green कलर्स में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन विभिन्न रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन पोर्टल और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत Samsung Galaxy A04s की खरीद पर SBI Bank क्रेडिट कार्ड, One कार्ड, Slice कार्ड और कई NBFC पार्टनर्स से भुगतान पर 1,000 रुपये कैशबैक मिल रहा है।
Samsung Galaxy A04s के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस के लिए Samsung Galaxy A04s एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI Core 4.1 पर काम करता है। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए यह ऑक्टा कोर Exynos 850 SoC पर काम करता है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM दी गई, जिसे सैमसंग के रैम प्लस फीचर के साथ 8GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Samsung Galaxy A04s में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A04s में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5 और GPS/ A-GPS दिया गया है। इस फोन में सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एक बार चार्ज होकर करीब 2 दिन तक चल सकती है।