लेईको ने बुधवार को 'जियो वेलकम ऑफर' के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी का ऐलान कर दिया। इस ऑफर के तहत यूज़र के लिए लेईको स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो सिम उपलब्ध होगी। हालांकि,
अब रिलायंस जियो सिम सबके लिए उपलब्ध है और हर कोई इसे खरीद सकता है। इसलिए कंपनी द्वारा की गई यह घोषणा एक औपचारिकता ही है।
लेईको के
ले2 और
ले मैक्स 2 यूज़र अब रिलायंस जियो नेटवर्क पर वीओएलटीई कॉल और हाई डेफिनेशन वॉयस कॉल का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा लेईको के पहली जेनरेशन के स्मार्टफोन
ले 1एस,
ले 1एस ईको और
ले मैक्स के यूज़र वॉयस कॉल के लिए जियो ज्वॉइन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
लेईको स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे लोग रिलायंस जियो के सभी ऑफर का फाया उठा सकते हैं। लेईको इंडिया के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के सीओओ अतुन जैन ने कहा, ''अभी चल रहे ऑफर केसाथ ही यूज़र अपने स्मार्टफोन पर 31 दिसंबर तक बिना किसी डेटा की कीमत चुकाए प्रीमियम कंटेट देख सकते हैं। इसके बाद यूज़र को रिलायंस जियो की
वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से प्लान का चुनाव करना होगा।''
इसके अलावा कंपनी ने जियो वेलकम ऑफर पाने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी:1) गूगल प्ले स्टोर से मायजियो ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और इसके बाग स्टेप फॉलो कर एक कूपन कोड जेनरेट करें।
2) कूपन कोड जेनरेट होने के बाद ऐप केवाईसी डॉक्यूमेंट की एक लिस्ट दिखाएगा जिसे सिम के एक्टिवेशन के लिए सबमिट करने की जरूरत है। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करने से ऐप यूज़र को उनके पास स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर या मिली स्टोर की लोकेशन बता देगा जहां जियो सिम का स्टॉक उपलब्ध है।
3) यूज़र को इसके बाद स्टोर पर जाकर डॉक्यूमेंट सबमिट कराने होंगे। डॉक्यूमेंट की जांच और उनके सही पाए जाने के बाद यूज़र को रिलायंस जियो सिम कार्ड मिल जाएगा।