चीनी कंपनी लेईको मंगलवार को अपना नया लेईको ले मैक्स 3 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित असिस्टेंट दिए जाने की उम्मीद है। आने वाले स्मार्टफोन के टीज़र वीडियो से इस स्मार्टफोन के वाटर-रेसिस्टेंंस होने के अलावा एक डुअल कैमरा सेटअप और एआई हेल्पर होने का पता चला है।
जीएसएमअरीना की
रिपोर्ट के अनुसार, लेईको ले मैक्स 3 स्मार्टफोन में रियर पर एक मोनोक्रोम लेंस और एक आरजीबी सेंसर दिया जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में एक मीडियाटेक हीलियो एक्स27 चिपसेट हो सकता है जो डेका-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। आने वाले डिवाइस के बारे में अभी बहुत कम जानकारी मिली है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा और यह गूगल असिस्टेंट फ़ीचर से लैस होगा या नहीं, यह जानने के लिए हमें लॉन्च तक इंतज़ार करना होगा।
लेईको आने वाले स्मार्टफोन में अपना एआई आधारित असिस्टेंट देगी। और इसी के साथ कंपनी सैमसंग, ऐप्पल और गूगल जैसी कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी, जिनके पास अपने डिजिटल असिस्टेंट हैं। इस सूची में शामिल होने वाली सैमसंग लेटेस्ट कंपनी है। हाल ही में बिक्सबी लॉन्च कर कंपनी ने इस सूची में जगह बनाई। बिक्सबी के साथ आने वाली फोटो रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, यूज़र विदेशी भाषा में लिखे मेन्यू को पढ़ सकते हैं। इसके अलावा कैमरे से ली गई तस्वीरों में कैद चुनिंदा चीजों के लिए जगह भी ढ़ूंढ सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।