LeEco ने कल 18 मई को अपने 60 नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया है, जिसमें LeTV Super TV M65, LeTV Super TV GS सीरीज़, LeTV Gaming Monitor 2Q, स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट जैसे स्मार्टवॉच, पावर बैंक और स्मार्ट डोर लॉक आदि शामिल हैं। कंपनी ने इस दौरान दो पावर बैंक मॉडल्स को लॉन्च किया, जिनके नाम LE-DY20 और LE-DY30। इन दोनों में से एक पावर बैंक का इस्तेमाल स्मार्टफोन को तेज़ी से चार्ज करने के लिए किया जा सकता है, तो दूसरे का इस्तेमाल स्मार्ट होम अप्लायंसेज को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।
LeEco ने 18 मई को कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसका ऐलान
वीबो के माध्यम से किया गया है। इनमें LeTV Super TV M65, LeTV Super TV GS सीरीज़, LeTV Gaming Monitor 2Q, स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट जैसे स्मार्टवॉच आदि शामिल हैं। इन सब के अलावा, कंपनी ने दो चार्जर से भी पर्दा उठाया, जिनके नाम LE-DY20 और LE-DY30 हैं। इसकी कीमत 638 Yuan (लगभग 7,249 रुपये) है। जैसे कि नाम से समझ आता है। LE-DY20 पावर बैंक में यूज़र्स को 20,000mAh बैटरी क्षमता प्राप्त होगी, वहीं LE-DY30 पावर बैंक 30,000 एमएएच की बैटरी क्षमता प्रदान करेगा। 20,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाला पावर बैंक स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस खबर की
जानकारी सबसे पहले Gizmochina द्वारा दी गई है।
वहीं, दूसरी ओर 30,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले पावर बैंक को यूज़र्स के होम अप्लायंसेज को देखखर बनाया गया है। यह पावर बैंक स्मार्ट होम अप्लाइसेंस को चार्ज करने में मदद करेगा। LE-DY30 पावर बैंक में तीन DC आउटपुट पोर्ट्स और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है, जो कि बाइडिरेक्शनल 65वॉट पीडी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
आपको बता दें, इस पावर बैंक एक एल्यूमीनियम अलॉय शेल फीचर किया गया है। इसके अलावा, इसमें एलईडी स्क्रीन मौजूद है, जिसके जरिए आप देख सकते हैं कि पावर बैंक में कितना चार्ज बचा है।