रिलायंस जियो को लॉन्च किए जाने के बाद से इस टेलीकॉम कंपनी को लेकर ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। जियो को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह लाइफ टाइम मुफ्त कॉलिंग के साथ आता है। और वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को 31 दिसंबर 2016 तक अनिलिमिटेड 4जी डेटा मिलेगा।
ऑफर से साफ है कि आपके लिए रिलायंस जियो सिम खरीद पाना आसान नहीं होगा। एक्टिवेट कराना तो और भी मुश्किल है।
अन्य नेटवर्क से उलट जियो सिर्फ 4जी पर चलता है और यह वॉयस कॉल पर भी लागू है। इसका मतलब है कि इस नेटवर्क की सुविधा लेने के लिए आपके पास 4जी फोन होना ही चाहिए जो वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर को भी सपोर्ट करता है। अगर आपके फोन में 4जी कनेक्टिविटी है, लेकिन वीओएलटीई सपोर्ट नहीं करता है तो आपको फोन कॉल के लिए जियो4जीवॉयस ऐप इस्तेमाल करना होगा।
अगर आप नए फोन की तलाश में हैं और यह सोच रहे हैं कि यह रिलायंस 4जी नेटवर्क के साथ काम करेगा या नहीं, तो हमने आपका यह काम आसान कर दिया है। हमने वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले उन बेहतरीन फोन की सूची तैयार की है। ध्यान रहे कि हम इस सूची में गैजेट्स 360 द्वारा रिव्यू किए गए फोन को ही शामिल किया है। अच्छी बात यह है कि रिव्यू के दौरान हमने इन फोन में वीओएलटीई कॉल की भी टेस्टिंग की है। और ये फोन अक्टूबर 2015 के बाद ही लॉन्च किए गए हैं। आइए आपको इस सूची से रूबरू कराएं।
35,000 से लेकर 50,000 रुपये के बीच
1. आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस
ऐप्पल ने हाल ही में पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की कीमत में कटौती की थी। यह इन्हें खरीदने का बेहतरीन वक्त है। रिव्यू में हमने पाया था कि इनके डिजाइन बेहतरीन हैं और कैमरा परफॉर्मेंस में भी सुधार की गई है। अगर आपको ऐप्पल ईको सिस्टम पसंद है तो आपको इन फोन को खरीदने पर नुकसान नहीं होगा।
2. सैमसंग गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज
सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस सही मामले में आईफोन को चुनौती देते हैं। गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज आपके लिए अच्छे विकल्प हैं। दोनों ही फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ ने हमें लुभाया। हालांकि, सैमसंग के सॉफ्टवेयर में और सुधार की गुंजाइश है।
3. एचटीसी 10
एचटीसी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का डिजाइन मन मोहने वाला है। और इसकी परफॉर्मेंस भी आपको लुभाएगी। हैंडसेट का डिस्प्ले अच्छा है। दोनों ही कैमरे से आप अच्छी तस्वीरें ले पाएंगे। इस फोन की सिर्फ एक खामी इसकी बैटरी लाइफ है।
4. ब्लैकबेरी प्रिव
इस सूची में ब्लैकबेरी प्रिव एक मात्र फोन है जो फिज़िकल कीबोर्ड के साथ आता है। कुछ लोग सिर्फ इस वजह से ही फोन खरीदना चाहेंगे। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी है। हालांकि, इसकी कीमत आपको चुभेगी। यह थोड़ा पुराना भी है और फ्रंट कैमरा निराश करता है।
5. सैमसंग गैलेक्सी नोट 5
पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया सैमसंग का आखिरी नोट सीरीज फैबलेट आज की तारीख में आपको 39,900 रुपये में भी मिल जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की परफॉर्मेंस सॉलिड है और बैटरी लाइफ भी बेहतरीन है। हालांकि, एस पेन के बार-बार खराब होने का डर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।