प्लान की कीमत (रुपये) | फायदे | वैधता (दिनों में) |
---|---|---|
75 | 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स, गैर जियो नंबर के लिए 500 कॉल मिनट, 50 एसएमएस | 28 |
125 | 14 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स, गैर जियो नंबर के लिए 500 कॉल मिनट, 300 एसएमएस | 28 |
155 | 28जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स, गैर जियो नंबर के लिए 500 कॉल मिनट, 100 एसएमएस हर दिन के लिए | 28 |
185 | 56 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉल्स, गैर जियो नंबर के लिए 500 कॉल मिनट, 100 एसएमएस हर दिन के लिए | 28 |
कंपनी ने 155 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान को भी पेश किया है। इसमें Jio Phone यूज़र्स को 28 जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में भी अनलिमिटेड जियो से जियो व लैंडलाइन कॉल मिलते हैं। 500 मिनट गैर जियो नंबर पर कॉल करने के लिए भी उपलब्ध होंगे। इस प्लान में हर दिन के लिए 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं।
टेलीकॉम कंपनी ने 185 रुपये का जियो प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा दिया जाएगा। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में भी अनलिमिटेड जियो से जियो कॉल व लैंडलाइन कॉल और 500 मिनट गैर जियो नंबर पर कॉल करने के लिए मिलेंगे। इस प्लान में हर दिन के लिए 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं।
बता दें कि Jio Phone के सभी नए प्रीपेड प्लान जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इन प्लान को जियो की वेबसाइट और माय जियो ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन