Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 8 को भारत में लॉन्च किया था। लेकिन यह बड़ी खामी के साथ आया है। कभी-कभार वॉयस कॉल के दौरान ऑडियो अपने आप गायब हो जाती है। यह कमी कई यूज़र के लिए परेशानी का कारण बन गई है। खासकर फोन कॉल मैनेज कर पाने में। शाओमी ने अब एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है जो इस कमी को दूर करने के दावे के साथ आया है। रेडमी नोट 8 यूज़र्स को एक ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा जो उनके स्मार्टफोन से इस कमी को दूर कर देगा। हमारे रिव्यू यूनिट को भी यह सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है।
सॉफ्टवेयर अपडेट 188 एमबी का है। यह MIUI v10.3.3.0 PCOINXM वर्ज़न नंबर के साथ आता है। चेंजलॉग के मुताबिक, यह अपडेट सिर्फ इसी कमी को दूर करता है। यह अपने साथ और कुछ नहीं लाता है। अगर आपके पास
रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन है। आपको इस अपडेट के संबंध में नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा आप Settings > About Phone > System Update में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Xiaomi ने इस महीने ही भारतीय मार्केट में Redmi Note 8 को उतारा था। इसकी
कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है।
Redmi Note 8 specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है।
Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।