Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के नए मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट को उपलब्ध करा दिया गया है। Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने कुछ दिनों पहले इस नए कलर वेरिएंट से पर्दा उठाया था और फैंस से कहा था कि वह नए वेरिएंट के नाम को लेकर सुझाव दें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए मिरर फ्लावर वाटर मून वेरिएंट की चीन में कंपनी की वेबसाइट पर सेल शुरू हो गई है। रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन नए कलर वेरिएंट के साथ कर लिस्ट कर दिए गए हैं। याद करा दें कि रेडमी नोट 7 को इस साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था।
रेडमी नोट 7 के मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट को चीन में कंपनी के स्टोर पर
लिस्ट कर दिया गया है। इसका केवल 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ही उपलब्ध है। वहीं, दूसरी ओर रेडमी नोट 7 प्रो के भी मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट को कंपनी के स्टोर पर 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ
लिस्ट किया गया है।
मिरर फ्लावर वाटर मून मॉडल के पिछले हिस्से पर ग्लॉसी व्हाइट फिनिश है। कुछ दिनों पहले शाओमी ने फैंस से कहा था कि वह इस नए वेरिएंट के नाम को लेकर सुझाव दे और अब अंतत: कंपनी ने इस नए वेरिएंट को मिरर फ्लावर वाटर मून नाम दिया है।
रेडमी नोट 7 के पुराने कलर वेरिएंट ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू तो वहीं रेडमी नोट 7 प्रो के पुराने कलर वेरिएंट नेप्ट्यून ब्लू, नेब्यूला रेड और स्पेस ब्लैक भी लिस्ट किए हुए हैं। रेडमी नोट 7 के 3 जीबी + 32 जीबी, 4 जीबी + 64 जीबी, 4 जीबी + 128 जीबी मॉडल को लिस्ट किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 999 चीनी युआन (लगभग 10,000 रुपये), 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,000 रुपये) और 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,000 रुपये) है।
फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि रेडमी नोट 7 सीरीज़ के नए मिरर फ्लावर वाटर मून कलर वेरिएंट को चीन के अलावा भारत समेत अन्य मार्केट में लाया जाएगा या नहीं।