Xiaomi ने भारतीय बाजार में 9 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro+ लॉन्च किया है। बाजार में Redmi Note 14 Pro+ की टक्कर Motorola Edge 50 Pro और Vivo T3 Ultra से हो रही है। आइए देखतें कि 30,000 रुपये के बजट में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है। यहां हम आपको Redmi Note 14 Pro+ vs Motorola Edge 50 Pro vs Vivo T3 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतRedmi Note 14 Pro+ के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
30,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। Redmi Note 14 Pro+ कलर ऑप्शन के मामले में स्पेक्टर ब्लू, टाइटन ब्लैक और फैंटम पर्पल (लेदर फिनिश) में उपलब्ध है।
Motorola Edge 50 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। यह फोन Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo T3 Ultra के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। Vivo का यह स्मार्टफोन लुनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
डिस्प्लेRedmi Note 14 Pro+ में 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,220x2,712 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ है।
Motorola Edge 50 Pro में 6.7 इंच की 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट शामिल है।
प्रोसेसरRedmi Note 14 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है।
Motorola Edge 50 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
Vivo T3 Ultra ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 9200+ 4nm प्रोसेसर शामिल किया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमRedmi Note 14 Pro+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS इंटरफेस पर काम करता है।
Motorola Edge 50 Pro फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है।
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
स्टोरेजRedmi Note 14 Pro+ में 8GB / 12GB RAM के साथ 128GB / 256GB / 512GB स्टोरेज मिलती है।
Motorola Edge 50 Pro में 8GB / 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Vivo T3 Ultra में 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 128GB / 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअपRedmi Note 14 Pro+ के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 50 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Vivo T3 Ultra के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअपRedmi Note 14 Pro+ में 6,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 50 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Vivo T3 Ultra में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।