Redmi Note 13 सीरीज को चीन में लॉन्च किए जाने के बाद, Xiaomi इसे 4 जनवरी को भारत में पेश करने जा रही है। सीरीज में तीन मॉडल्स -
Redmi Note 13 5G, the
Redmi Note 13 Pro 5G और
Redmi Note 13 Pro+ 5G शामिल होने की संभावना है। हाल ही में एक टिप्स्टर ने इन तीनों मॉडल्स की भारत में कीमत की जानकारी दी थी, लेकिन साथ ही इस लीक को लेकर अनिश्चितता भी जताई थी। अब इसी टिपस्टर ने अपकमिंग Redmi Note 13 Pro+ के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इसकी कीमत का खुलासा भी किया है। रिटेल बॉक्स से यह भी स्पष्ट होता है कि Note 13 Pro+ का भारतीय वेरिएंट इसके चीनी वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।
टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा X पर Redmi Note 13 Pro+ के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं। पोस्ट से पता चलता है कि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 37,999 रुपये है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अकसर लॉन्च प्राइस MRP से कम होता है।
यह कीमत समान टिप्स्टर के
पिछले लीक से मेल खाती है, जिसमें बताया गया था कि Note 13 Pro+ 5G के 8GB RAM और 256GB ROM स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होने की संभावना है। लीक में फोन के कलर ऑप्शन के बारे में भी बताया गया था, जिनके नाम फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक होंगे।
इसके अलावा, रिटेल बॉक्स में फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी मौजूद हैं, जिनमें 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200 SoC, OIS के साथ 200MP अल्ट्रा-हाई-रेज कैमरा, 5000mAh बैटरी, 120W हाइपरचार्ज, IP68 रेटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि बॉक्स के अंदर 120W एडेप्टर मौजूद होगा। इसके अलावा, यह भी पता चलता है कि मॉडल 19 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। डिस्प्ले Dolby Vision Atmos सपोर्ट से लैस 1.5K 10+2 बिट पैनल के साथ आएगा। मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। टिप्सटर के अनुसार, Redmi Note 13 Pro+ में WiFi 6, NFC मिलेगा और यह Android 13 पर चलेगा।