Redmi ने बीते हफ्ते चीन में Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च किया। इस लॉन्च इवेंट में कपनी ने 4 स्मार्टफोन्स जैसे कि Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G और Redmi Note 12 Explorer एडिशन शामिल हैं। कंपनी ने अपनी पहली सेल में लगभग 3,50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। जी हां सबसे खास बात यह है कि नोट 12 सीरीज की इतनी यूनिट्स सिर्फ 1 मिनट में ही बिकीं हैं।
Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 4 Gen 1 दिया गया है। कैमरा की बात करें तो यह 48 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा से लैस है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो यह चार ऑप्शन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज 1,199 Yuan यानी कि रुपये, 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज 1,299 Yuan यानी कि रुपये, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज 1,399 Yuan यानी कि रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज 1,599 Yuan यानी कि 18,267 रुपये है।
Redmi Note 12 Pro और Pro+ में 6.67 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करता है। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Note 12 Pro 67W और Note 12 Pro+ 120W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Note 12 Pro में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 मेन कैमरा है, जबकि Pro+ में 200 मेगापिक्सल का Samsung HPX कैमरा दिया गया है।
Note 12 Pro चार मॉडल्स जैसे कि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज 1,699 Yuan यानी कि 19,288 रुपये, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज 1,799 Yuan यानी कि 20,423 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज 1,999 Yuan यानी कि 22,674 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज 2,199 Yuan यानी कि 24,964 रुपये है।
Redmi Note 12 Pro+ 2 ऑप्शन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज 2,099 Yuan यानी कि 23,819 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज 2,399 Yuan यानी कि 27,223 रुपये है।
Redmi Note 12 Pro+ YIBO एडिशन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज यानी कि 2,599 Yuan यानी कि 29,493 रुपये है। यह बिक्री के लिए 11 नवंबर से उपलब्ध होगा। Redmi Note 12 Explorer एडिशन में 200 मेगापिक्सल Samsung HPX कैमरा और 210W चार्जिंग से लैस होगा। यह 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में है, जिसकी कीमत 2,399 Yuan यानी कि 27,223 रुपये है।