Redmi भारत में Redmi Note 12 Pro सीरीज को 5 जनवरी, 2023 को लॉन्च करने वाली है। रेडमी की इस नई स्मार्टफोन लाइनअप में प्रो और प्रो + वेरिएंट शामिल होंगे। हाल ही में रेडमी ने कंफर्म किया है कि वह उसी इवेंट में Redmi Note 12 5G को भी पेश करेगा। आइए इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी ने अपने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करते हुए आगामी स्मार्टफोन के लिए
माइक्रोसाइट तैयार की है। इसके अलावा Amazon पर उपलब्धता की भी पुष्टि हुई है। Redmi Note 12 5G इस साल आए Redmi Note 11 के अपग्रेड के तौर पर आएगा। यह फोन अक्टूबर में चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि भारतीय वर्जन में भी वैसे ही स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे।
Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो माइक्रोसाइट से पता चलता है कि
Redmi Note 12 5G में AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए एक सेंट्रर्ड पंच-होल कटआउट होगा। इस फोन में वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर मौजूद पावर बटन के साथ एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर है। इसके बाद में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। आगामी फोन को अब तक का सबसे स्लिम नोट फोन बताया जा रहा है। इस फोन के रियर में एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो Redmi K50i जैसा नजर आता है।
कैमरा की बात की जाए तो इस
रेडमी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल होगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो Redmi Note 12 5G में 5G सपोर्ट वाला Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। बैटरी की बात की जाए तो यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा।
आपको बता दें कि Redmi Note 12 5G के चीनी वर्जन में 6.67 इंच की FHD + डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Snapdragon 4 Gen 1 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 8GB RAMऔर 256GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है।