Xiaomi की Redmi Note 11 सीरीज जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इसी सीरीज के एक स्मार्टफोन मॉडल Redmi Note 11 4G को दो नए सर्टिफिकेशन मिले हैं। इसके अलावा फोन को एक कैमरा डेटाबेस में भी देखा गया है। सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को बीआईएस (BIS) और एनबीटीसी (NBTC) सर्टिफिकेशन मिला है। बीआईएस पर इसे मॉडल नम्बर 2201117TI के साथ और एनबीटीसी पर मॉडल नम्बर 2201117TG के साथ सर्टिफाई किया गया है। इन दोनों सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन भारत और थाईलैंड में लॉन्च होने वाला है।
Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार Redmi Note 11 4G के इंटरनेशनल मॉडल को सर्टिफिकेशन साइट्स के अलावा एक कैमरा डेटाबेस में भी स्पॉट किया गया है। फोन को Camera FV5 डेटाबेस में देखा गया है जिससे पता चलता है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा जिसमें F/2.0 एपर्चर और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
Xiaomi के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में इससे पहले भी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है जिसमें बताया गया था कि इसके चाइनीज वर्जन की तुलना में इसका इंटरनेशनल वर्जन थोड़ा अलग हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि चीन से बाहर इसे Redmi 10 2022 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 11 4G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ MIUI 12.5 स्किन पर ऑपरेट करेगा। फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी बताया गया है। इसमें 5000 एमएएच बैटरी कैपिसिटी देखने को मिल सकती है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। हाल ही में मिली जानकारी में सामने आया था कि फोन में 9w का रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशिअल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन फोन के मॉडल नम्बर से संकेत मिलता है कि यह जनवरी में मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस शाओमी फोन के मॉडल नम्बर के पहले चार अक्षर इसके लॉन्च के साल और महीने को बताते हैं।