Redmi Note 10 स्मार्टफोन को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर ऑफिशियली टीज़ कर दिया गया है। कुछ हफ्तों पहले ही इस फोन की मौजूदगी की पुष्टी की गई थी, जिसमें संकेत मिला था कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल होंगे। यह नई सीरीज़ Redmi Note 9 का अपग्रेड वर्ज़न होगी, जिसमें Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था।
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Redmi Note 10 लॉन्च को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर
टीज़ किया है। हालांकि, फोन के बारे में स्पष्ट जानकारी दिए वगैर उन्होंने Redmi Note 9 4G की तस्वीर पोस्ट की है और यूज़र्स से Redmi Note 10 को लेकर उनकी उम्मीद के बारे में पूछा है।
रेडमी नोट 10 को लेकर अटकले हैं कि यह भारत में Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन के साथ फरवरी में
लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर के अनुसार, दोनों ही फोन की कीमत काफी आकर्षित करने वाली हो सकती हैं। इसके अलावा रेडमी नोट 10 सीरीज़ ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकती है।
भले ही शाओमी ने इस फोन से संबंधित फिलहाल कोई खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन रेडमी नोट 10 प्रो 5जी फोन को इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। इसके अलावा यह फोन यूएस
वेबसाइट पर भी दिखा था।
Federal Communications Commission (FCC) वेबसाइट पर यह फोन M2101K6G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। साथ ही यह अन्य रेगुलेट्री बॉडी पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसमें European Economic Commission (EEC), सिंगापुर का IMDA और मलेशिया का MCMC आदि शामिल है।
Redmi Note 10 series specifications (expected)
रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि रेडमी नोट 10 प्रो के 5जी वेरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आएगा। अटकले यह भी है कि फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम व 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। रेडमी नोट 10 प्रो मॉडल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।
रेडमी नोट 10 प्रो मॉडल की तरह रेडमी नोट 10 4जी और 5जी वर्ज़न में दस्तक दे सकता है। इस
स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 दोनों ही एंड्रॉयड 11 व MIUI 12 पर काम कर सकते हैं।