Xiaomi अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज Redmi K90 अक्टूबर में चीन में लॉन्च करने वाली है। सीरीज में Redmi K90 और Redmi K90 Pro मॉडल शामिल होंगे।
Photo Credit: Redmi
Redmi K80 सीरीज में एक Ultra मॉडल (ऊपर तस्वीर में) भी मौजूद था, लेकिन K90 सीरीज में इसकी अभी तक कोई खबर नहीं है
Xiaomi अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज Redmi K90 को चीन में अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक इस नई सीरीज में दो मॉडल - Redmi K90 और Redmi K90 Pro शामिल हो सकते हैं। पिछले कुछ महीनों से ऑनलाइन लीक और रेंडर्स के जरिए इनके स्पेसिफिकेशन सामने आते रहे हैं और अब हाल ही में एक Xiaomi फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिसे माना जा रहा है कि यह Redmi K90 है। इस सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अलावा एक पॉपुलर लीकर ने भी स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है।
चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक Redmi फोन को मॉडल नंबर 2510DRK44C के साथ देखा गया है। इस मॉडल नंबर को Redmi K90 से जोड़ा गया है। लिस्टिंग इशारा देती है कि अपकमिंग फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, यहां कोई अन्य जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन चीन के जाने-माने टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी भाषा से अनुवादित अकाउंट नेम) ने Weibo पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया है।
बताया गया है कि Redmi K90 सीरीज को Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है और 100W चार्जिंग भी स्टैंडर्ड तौर पर वेनिला और Pro, दोनों मॉडल्स में उपलब्ध होगी। इसके अलावा, Redmi K90 सीरीज में बेहतर ऑडियो अनुभव और नए एक्सेसरीज भी मिल सकते हैं।
कुछ हालिया लीक्स से इशारा मिला था कि Redmi K90 Pro में पीछे 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिसमें बड़ा अपर्चर होगा। इसके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2K बताया जा रहा है।
Redmi K90 सीरीज को पिछले साल लॉन्च हुई Redmi K80 सीरीज की सक्सेसर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi अक्टूबर में इस नई लाइनअप को आधिकारिक रूप से पेश कर सकता है।
Redmi K90 और Redmi K90 Pro दो मॉडल्स के रूप में आने की उम्मीद है।
लीक्स के मुताबिक, दोनों मॉडल्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर हो सकता है।
सीरीज में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।
Redmi K90 Pro में 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और बड़ा अपर्चर मिलने की उम्मीद है।
Redmi K90 Pro में 2K डिस्प्ले होने की जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi इसे अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन