टिपस्टर से सुझाव मिला है कि Redmi K90 सीरीज के लिए चिपसेट चयन कीमत के हिसाब से रहेगा। कीमत की बात करें तो हाल ही में लीक से पता चला है कि K90 सीरीज कीमत में बढ़ोतरी के साथ आ सकती है। अनुमान है कि प्रो की कीमत 4,000 युआन (लगभग 47,774 रुपये) और 5,000 युआन (लगभग 59,500 रुपये) के बीच हो सकती है।