Redmi K90 Pro की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है
इस स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का Redmi K90 Pro जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष नवंबर में पेश किए गए Redmi K80 Pro की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का नया चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है।
बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Redmi के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - Xiaomi 25102RKBEC के साथ लिस्टिंग हुई है। यह Redmi K90 Pro हो सकता है। इसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 16 पर बेस्ड Xiaomi के नए HyperOS 3 पर चल सकता है। इसे इंटरनेशनल मार्केट में Poco F8 Ultra के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन सीरीज में दो मॉडल - Redmi K90 और Redmi K90 Pro शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। हाल ही में Redmi का एक स्मार्टफोनचीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर - 2510DRK44C के साथ देखा गया था। यह Redmi K90 हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। टिपस्टर Digital Chat Station ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Redmi K90 सीरीज में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट हो सकता है।
Redmi K90 Pro की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। हाल ही में Redmi Note 15 Pro और Note 15 Pro+ को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। Redmi Note 15 Pro+ में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 7s Gen 4 और Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400 Ultra है। Redmi Note 15 Pro+ में डुअल सिम (नैनो) है। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन (1,280 x 2,772 पिक्सल्स) और 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Xiaomi Dragon Crystal Glass प्रोटेक्शन दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।