Redmi K70 Ultra के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन कथित तौर पर बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर दिखाई दिया है। इसकी लिस्टिंग से अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन के प्रोसेसर, रैम और आर्किटेक्चर सहित कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। हाल ही में कंपनी के एक कार्यकारी ने
Redmi K70 Ultra की ड्यूरेबिलिटी रेटिंग को भी टीज किया था। अपकमिंग फोन 16GB के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलने की संभावना है।
एक
रिपोर्ट के अनुसार, Geekbench लिस्टिंग से पता चलता है कि Redmi K70 Ultra 16GB रैम के साथ आ सकता है, जिसमें से 14.84GB यूजेबल रैम होगी। यह अनुमान लगाया गया है कि इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें चार कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए जाएंगे, तीन कोर 2.85 गीगाहर्ट्ज पर कैप किए जाएंगे और एक कोर में 3.4 गीगाहर्ट्ज की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड होगी।
चिपसेट में ARMv8 64-बिट आर्किटेक्चर और रोथको मदरबोर्ड होने का दावा किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi K70 Ultra मॉडल नंबर 2407FRK8EC के साथ आ सकता है। अपने गीकबेंच टेस्ट में स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2218 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 7457 अंक हासिल किए हैं।
Redmi के जनरल मैनेजर वांग टेंग थॉमस ने हाल ही में वीबो पर एक पोस्ट के जरिए
पुष्टि की थी कि अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस होगा, जिसका मतलब है कि यह मैक्सिमम 1.5 मीटर की गहराई तक फ्रेश पानी में 30 मिनट तक डूबा रह सकता है।
Redmi K70 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) के
अनुसार, Redmi K70 Ultra को MediaTek Dimensity 9300+ SoC मिलेगा। कहा गया है कि हैंडसेट में 1.5K रिजॉल्यूशन और HDR क्षमताओं के साथ 8T LTPO डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन 2,600 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYTIA 800 प्राइमरी कैमरा और 108-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। अनुमान है कि इसमें 5,500mAh की बैटरी होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।