Redmi K20 Pro को बुधवार को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले शाओमी ने खुलासा किया है कि वह रेडमी के20 प्रो का एक स्पेशल वर्ज़न मार्केट में उतारेगी। नए वेरिएंट का टीज़र कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर ज़ारी किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह नया वेरिएंट प्रीमियम बैक फिनिश के साथ आएगा। यहां पर गोल्ड की छाप होगी। बीते महीने कंपनी ने भारत में रेडमी के20 प्रो एक्सप्लोरर प्रोग्राम का आगाज़ किया था, ताकि चुनिंदा यूज़र्स को फोन को पहले इस्तेमाल करने का मौका मिले।
रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ज़ारी किए गए
एक ट्वीट के मुताबिक, रेडमी के20 प्रो का स्पेशल वर्ज़न 4,80,000 रुपये का होगा। इसके साथ एक तस्वीर को भी साझा किया गया है। इसमें गोल्ड फिनिश वाला नए वेरिएंट नज़र आ रहा है। यहीं पर डायमंड वाला K लोगो है।
शाओमी इंइिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने
ट्विटर पर दावा किया कि
रेडमी के20 प्रो का नया वर्ज़न अपने आप में बेहद ही अनोखा होगा। इस दुनिया से बिल्कुल ही परे।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि नए वर्ज़न को रेडमी के20 प्रो या रेडमी के20 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं। या फिर इसे सिर्फ दिखाने के लिए बनाया गया है। इसके अलावा गोल्ड वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
शाओमी को मार्केट में किफायती फोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस प्रीमियम हैंडसेट का टीज़र ज़ारी करके कंपनी ने ऐप्पल और सैमसंग जैसे ब्रांड को चुनौती दे दी है।
संभव है कि रेडमी के20 प्रो का स्पेशल वेरिएंट लॉन्च करके कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पांचवीं सालगिरह का जश्न मनाना चाहती हो। याद रहे कि कंपनी ने जुलाई 2014 में मी 3 फोन को लॉन्च करके भारतीय मार्केट में कदम रखा था।
Redmi K20 Pro Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
रेडमी के20 प्रो में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।