Redmi K20 Pro Android 10: Xiaomi ने रेडमी के20 प्रो के लिए एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 10 स्टेबल अपडेट को जारी कर दिया है। Google Pixel सीरीज़ और Essential Phone के अलावा Redmi K20 Pro भी उन चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्हें सॉफ्टवेयर अपग्रेड मिलने लगा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल अपडेट को चीन में रोल आउट किया गया है, फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि अपडेट को भारत में रह रहे यूज़र्स के लिए कब तक जारी किया जाएगा। बता दें कि Redmi K20 Pro के ग्लोबल वेरिएंट Mi 9T Pro को एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना अभी बाकी है।
Xiaomi के सीईओ ली जून ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट को शेयर करके बताया कि
रेडमी के20 प्रो के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट को रोल आउट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य शाओमी फोन को भी जल्द अपडेट मिलेगा। आधिकारिक MIUI वीबो अकाउंट पर
पोस्ट के अनुसार, एंड्रॉयड 10 बीटा टेस्टिंग में हिस्सा लेने वाले रेडमी के20 प्रो यूज़र्स को सबसे पहले अपडेटेड सॉफ्टवेयर मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
Android 10 हुआ रिलीज, जानें इसके नए फीचर्स के बारे में इसके अलावा
Redmi K20 के सीमित यूज़र्स के लिए चीन में बीटा टेस्टिंग चल रही है। अपडेट को जल्द जारी किया जा सकता है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जिन यूज़र्स ने प्रोग्राम के लिए रजिस्टर किया होगा सबसे पहले उन्हीं को अपडेट प्राप्त होगा। भारत में Redmi K20 Pro यूज़र्स को Android 10 अपडेट मिलना अभी बाकी है।
लेकिन उम्मीद है कि Xiaomi जल्द स्टेबल वर्जन को जारी कर सकती है।
रेडमी के20 प्रो एंड्रॉयड 10 बीटा टेस्टिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अब भी चल रहे हैं, प्रोग्राम के लिए चयनित यूज़र्स की घोषणा 11 सितंबर को होगी। शाओमी ने जून में इस बात की पुष्टि की थी कि रेडमी के20 प्रो को रेडमी के20 और मी 9 सीरीज़ के साथ 2019 की चौथी तिमाही में एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलेगा।
एक्सडीए डेवलपर की
रिपोर्ट में कहा गया है कि ओटीए बिल्ड भारत (वर्जन 10.4.7.0) और चीन (वर्जन 10.4.4.0) में यूनिट के लिए उपलब्ध हैं। हमने भारत में अपडेट के रोल आउट की पुष्टि के लिए शाओमी से संपर्क किया है। Android 10 सिस्टम-वाइड डार्क मोड, अधिक प्राइवेसी कंट्रोल, फोकस मोड, बबल नोटिफिकेशन, स्मार्ट रिप्लाई, नए जेस्चर नेविगेशन मोड आदि कई फीचर्स के साथ आ रहा है।