Redmi K20 Pro Exclusive Edition को चीनी मार्केट में 19 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी Xiaomi ने सोशल चैनल पर दी। रेडमी के सीईओ लू विबिंग ने पुष्टि की है कि नए वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर होगा। एक्सक्लूसिव एडिशन के बाकी स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन Redmi K20 Pro वाले ही होंगे। संभव है कि रेडमी के20 प्रो एक्सक्लूसिव एडिशन में ज़्यादा रैम दिया जाए। वैसे यह कयास मात्र है।
Redmi के आधिकारिक
वीबो अकाउंट से पुष्टि की गई है कि रेडमी के20 प्रो एक्सक्लूसिव एडिशन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। नए वेरिएंट को 19 सितंबर को मार्केट में उतारा जाएगा।
लू विबिंग ने बताया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आएगा।
रेडमी के20 प्रो की तुलना में सबसे बड़ा अपग्रेड हार्डवेयर ही है। स्नैपड्रैगन 855 प्लस की क्लॉक स्पीड थोड़ी ज़्यादा है और जीपीयू की परफॉर्मेंस में 15 प्रतिशत का बूस्ट है। इतना तो तय है कि
शाओमी के
रेडमी के20 प्रो एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत रेडमी के20 प्रो से ज़्यादा होगी।
चीनी मार्केट में नए रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है।
Redmi K20 Pro specifications
रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के Redmi K20 Pro फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।