Redmi Go स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। याद करा दें कि चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi से अलग हुए नए सब-ब्रांड Redmi ने जनवरी 2019 में नए Redmi Go स्मार्टफोन को पेश किया था और यह अब चुनिंदा देशों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। Redmi Go को आज नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। Redmi Go स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट 5 इंच की एचडी स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ आता है।
Redmi Go लॉन्च लाइव स्ट्रीम
आज दोपहर 12 बजे
रेडमी गो स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट शुरू होगा। बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शाओमी इंडिया के यूट्यूब (YouTube) चैनल और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बनी
माइक्रोसाइट पर होगी। माइक्रोसाइट पर गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) इन हिंदी लिखा नज़र आ रहा है।
Redmi Go की भारत में कीमत (उम्मीद)
Xiaomi लॉन्च इवेंट के दौरान ही भारत में रेडमी गो की कीमत से पर्दा उठाएगी। फिलिपिंस में
Redmi Go की कीमत PHP 3,990 (लगभग 5,200 रुपये) है। भारत में
Redmi Go स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये से कम हो सकती है। यह कंपनी के मौजूदा
Redmi 6A स्मार्टफोन से सस्ता हो सकता है। भारत में रेडमी 6ए की
कीमत 5,999 रुपये है।
Redmi Go स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी गो (Redmi Go) गूगल एंड्रॉयड गो प्रोग्राम पर आधारित है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी और 16 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,000 एमएएच की है। लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर इस फोन का हिस्सा हैं। Redmi Go फोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है।