Redmi 9 स्मार्टफोन की पुष्टि अभी तक Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने नहीं की है। हालांकि, इसी बीच फोन की कथित वास्तविक तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है। टिप्सटर द्वारा साझा इस तस्वीर में कथित फोन का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। टिप्सटर ने यह भी खुलासा किया कि रेडमी 9 फोन में पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा। अगर ये दावे सच साबित होते हैं तो रेडमी 9 फोन मार्केट में बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए Redmi 8 के अपग्रेड के तौर पर आएगा। Redmi ने अभी तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। ऐसे में इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने
ट्विटर पर Redmi 9 की कथित वास्तविक तस्वीर साझा की है। टिप्सटर के मुताबिक, रेडमी 9 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। फोन में पिछले हिस्से पर फ्लैश भी दिया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी बताया कि इस कथित फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर मौजूद होगा। मीडियाटेक का दावा है कि हीलियो जी80 प्रोसेसर ऑब्जेक्ट रिकॉगनिशन (गूगल लेंस), स्मार्ट फोटो एलबम और बोकेह शूट इनहांसमेंट्स जैसे एआई टास्क को सपोर्ट करता है।
Xiaomishka नाम के एक अन्य ट्विटर
यूज़र ने भी रेडमी 9 फोन की कथित वास्तविक तस्वीर से पर्दा उठाया है। इस तस्वीर में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। रेडमी 9 की यही तस्वीर पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिख चुकी है। एक यूज़र ने इस फोटो को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर
पोस्ट किया था।
जैसे कि हमने आपको पहले बताया,
Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने अभी तक इस कथित रेडमी 9 फोन के लॉन्च को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। याद दिला दें कि
रेडमी 8 फोन भारत में पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च हुआ था। यह किफायती स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आया था। फोन के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए थे- 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज।