Redmi 8 Sale: Xiaomi का बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphones) रेडमी 8 आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप भी शाओमी के Redmi 8 स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बता दें कि रेडमी 8 सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Mi.com पर होगी। शाओमी (Xiaomi) के बजट स्मार्टफोन रेडमी 8 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। रेडमी 8 की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए अब आपको Redmi 8 की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Redmi 8 Price in India, सेल का समय
रेडमी 8 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। हालांकि, Redmi 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट Xiaomi इंडिया की वेबसाइट और
Flipkart पर 7,999 रुपये में लिस्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉन्च ऑफर के तहत, फोन के पहले 50 लाख खरीदारों को स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Redmi 8 Sale दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक साइट
Mi.com और मी होम स्टोर पर होगी। शाओमी रेडमी 8 फोन ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड, सेफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन रंग में मिलेगा। याद रहे कि शाओमी ने पिछले महीने रेडमी 8 को
भारतीय मार्केट में उतारा था।
फ्लिपकार्ट पर HDFC Bank डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।
Redmi 8 specifications
डुअल-सिम रेडमी 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।
रेडमी 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX363 सेंसर है और इसमें एफ/ 1.8 लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। गौर करने वाली बात है कि इस फोन में इस्तेमाल किया गया प्राइमरी सेंसर मी मिक्स 2एस और पोको एफ1 में भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है।
आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक भी है। Xiaomi ने अपने Redmi 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज दी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। रेडमी 8 में 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।