Xiaomi ने रेडमी ब्रैंड का एक नया स्मार्टफोन
Redmi 14C 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। जैसाकि नाम से भी पता चलता है यह कंपनी का नया 5G है। फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 4 Gen 2 से पावर्ड है और 6 जीबी रैम के साथ आता है। Redmi 14C 5G रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर। फोन में 50एमपी का मेन कैमरा और 5160 एमएएच की बैटरी गई है। बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi 14C 5G Price in india
Redmi 14C 5G को स्टारगेज ब्लैक, स्टारलाइट ब्लू और स्टारडस्ट पर्पल कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 4GB + 64GB मॉडल के लिए 9,999 रुपये है। फोन का 6GB + 64GB वेरिएंट 10,999 रुपये में लिया जा सकेगा। यह फोन 6GB + 128GB मॉडल में भी आया है, जिसके दाम 11,999 रुपये होंगे। यह 10 जनवरी से mi.com, Flipkart, Amazon.in और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा।
Redmi 14C 5G Specifications, Features
Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल्स है। फोन में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है और पीक ब्राइटैनस 600 निट्स तक है। यह TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसका मतलब है कि फोन का सॉफ्टवेयर इस तरह से काम करता है कि डिस्प्ले हमारी आंखों को ज्यादा नुकसान ना पहुंचाए।
Redmi 14C 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ एड्रिनो 613 GPU मिलता है। फोन में 4 और 6 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 64 और 128 जीबी है। एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 14C 5G रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर जिसमें शाओमी के हाइपर ओएस की लेयर है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। एक सेकंडरी सेंसर भी है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अन्य सुविधाओं के रूप में यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो की खूबियों के साथ आता है।