Motorola का 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो Motorola G35 5G बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर इस वक्त Motorola G35 5G पर धांसू बैंक ऑफर प्रदान किया जा रहा है। ग्राहक अतिरिक्त बचत के लिए पुराना फोन एक्सचेंज में दे सकते हैं। यहां हम आपको Motorola G35 5G पर मिलने वाली डील के साथ-साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola G35 5G Offers & Discount
Motorola G35 5G का 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर
9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो IDFC FIRST Power Women Platinum और Signature डेबिटकार्ड से भुगतान पर 5% (750 रुपये तक) डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर 5,600 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
Motorola G35 5G Specifications
Motorola G35 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह फोन ऑक्टा-कोर 6एनएम यूनिसोक टी760 प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है, जिसके साथ कंपनी एंड्रॉइड 15 अपग्रेड और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप के मामले में G35 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 166.29 मिमी, चौड़ाई 75.98 मिमी, मोटाई 7.79 मिमी और वजन 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल है।