• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Redmi 12 4G, Redmi 12 5G Launched: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी से लैस Redmi 12 फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G Launched: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी से लैस Redmi 12 फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशंस देखें तो दोनों ही स्मार्टफोन 6.79 इंच के फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आते हैं

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G Launched: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी से लैस Redmi 12 फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Redmi

Redmi 12 4G में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है।

ख़ास बातें
  • बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है।
  • फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
  • इसमें IP53 रेटिंग है जिससे फोन धूल और पानी से बचा रहता है।
विज्ञापन
Redmi की ओर से Redmi 12 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसके 5G और 4G, दोनों वेरिएंट उतारे हैं। Redmi 12 4G में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Redmi 12 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट कंपनी ने इस्तेमाल किया है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। बैटरी कैपिसिटी के मामले में फोन 5,000mAh पावर वाली बैटरी को इस्तेमाल करता है। इसके साथ में ब्रांड ने 18W फास्ट चार्जिंग दी है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स। 
 

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G price in India, availability

Redmi 12 4G बेस मॉडल में 4GB + 64GB रैम, स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। फोन का 6GB + 128GB वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया गया है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें चुनने के लिए जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर, और पेस्टल ब्लू का विकल्प दिया गया है।  

Redmi 12 5G की कीमत की बात की जाए तो फोन मूस्टोन कलर में आता है जिसके 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि फोन का 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये में पेश किया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज कैपिसिटी के साथ 14,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके साथ बैंक और लॉयल्टी डिस्काउंट भी दिया गया है।

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G की सेल 4 अगस्त से शुरू होगी। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। साथ ही अन्य प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर भी हैंडसेट खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।  
 

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G specifications, features

Redmi 12 4G, Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशंस देखें तो दोनों ही स्मार्टफोन 6.79 इंच के फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आते हैं जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इनमें 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट है, और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 आधारित MIUI 14 है। 

जैसा कि पहले बताया गया है, Redmi 12 4G में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Redmi 12 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट कंपनी ने इस्तेमाल किया है। इसके कैमरा डिपार्टमेंट पर नज़र डालें तो सीरीज के स्मार्टफोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर, और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग फोन के 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा पर निर्भर है। 

इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi, GPS, Bluetooth, v5.0, NFC, और USB Type-C का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा इनमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसमें IP53 रेटिंग है जिससे फोन धूल और पानी से बचा रहता है। फोन के डाइमेंशन 168.60mm x 76.28mm x 8.17mm और वजन 199 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. OUKITEL C38 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, 5150mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Vivo Y18s लॉन्‍च हुआ 6GB रैम के साथ, जानें बाकी डिटेल
  3. Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Swift का नया वर्जन, 6.49 लाख रुपये का शुरुआती प्राइस
  4. iQOO Z9X 5G भारत में 16 मई को होगा लॉन्‍च, 6000mAh बैटरी के साथ होंगे ये तगड़े फीचर्स
  5. TCS कर्मचारी को महंगा पड़ा सिक्‍योरिटी इशू बताना, दावा- नौकरी से सस्‍पेंड
  6. Realme इस महीने भारत में लॉन्च करेगी  GT 6T, Qualcomm का होगा प्रोसेसर
  7. ZTE ने iPhone जैसे डिजाइन में Axon 60 और 60 Lite स्मार्टफोन किए लॉन्च! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  8. Motorola X50 Ultra की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म! 50MP सेल्‍फी कैमरा, 125W चार्जिंग के साथ होगा पेश
  9. Swiggy, Zomato पर ‘डोमिनोज’ नाम से ऑनलाइन पिज्‍जा बेचने वाले 13 रेस्‍टोरेंट्स पर रोक
  10. iVoomi JeetX ZE: 170 Km की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »